मध्य प्रदेश के बहुचर्चित हनी ट्रैप केस मामले में इंदौर पुलिस ने सांझा लोकस्वामी अखबार के मालिक जीतू सोनी को गिरफ्तार कर लिया है। जीतू सोनी के खिलाफ रेप, गैंग रेप, मानव तस्करी और जबरन वसूली सहित 56 केस दर्ज हैं। जीतू सोनी मध्य प्रदेश के इंदौर से प्रकाशित होने वाले अखबार सांझा लोकस्वामी का मालिक है। इससे पहले जीतू सोनी के भाई, महेंद्र सोनी को पुलिस ने गुजरात के अमरेली से गिरफ्तार किया था।
जीतू सोनी ने हनीट्रैप से जुड़े कई खुलासे किए थे। उसके बाद पुलिस ने जीतू सोनी के अवैध कारनामों का खुलासा शुरू कर दिया। जीतू सोनी अखबार की आड़ में इंदौर शहर में कई काले कारनामों को अंजाम दे रहा था। जिसमें होटल और डांस बार के संचालन से लेकर अवैध तरीके से फ्लैट और प्लॉट का कब्जा तक शामिल था। जीतू के साम्राज्य के बारे में पुलिस ने जब खुलासा किया तो इंदौर के लोग भी हैरान रह गए थे। उसके डांस बार पर छापेमारी की गई तो 76 लड़कियों को बाहर निकाला गया। जिन्हें अवैध तरीके से जीतू ने कैद कर रखा था।
पूर्व की कांग्रेस सरकार ने शिवराज सिंह चौहान और उनके टॉप सलाहकारों और बीजेपी नेताओं की लड़कियों से कथित बातचीत को अखबार में छापने के बाद जीतू सोनी के खिलाफ एक्शन लिया था। जीतू सोनी ने कई ऑडियो और वीडियो जारी किए थे, जो इस गठजोड़ की कहानी बयां कर रहे थे। इस मामले में जीतू सोनी के अधिवक्ता ने हाईकोर्ट में हार्डडिस्क भी पेश की थी, जिसमें कई घंटों की आडियो और वीडियो क्लिप मौजूद है।