श्रीनगर। स्थानीय मीडिया को काबू करने के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार ने कुछ चुनिंदा अखबारों को सरकारी विज्ञापन जारी करना बंद कर दिया हैं तो वहीं कुछ अखबारों के विज्ञापन में भारी कटौती कर दी गई है। जम्मू कश्मीर के पत्रकारों का कहना है कि स्थानीय मीडिया सरकार के ही सुर में सुर मिलाए, यह सुनिश्चित करने के लिए इस तरह का कदम उठाया गया है। बताया जा रहा है कि घाटी के सबसे पुराने अंग्रेजी अखबार ‘कश्मीर ऑब्जर्वर’ को पिछले 20 से ज्यादा दिनों से एक भी विज्ञापन नहीं मिला है।
हालांकि सूचना विभाग के निदेशक डॉ. शाहिद इकबाल चौधरी का कहना है कि कश्मीर के वर्तमान हालात को देखते हुए सरकारी विज्ञापनों में कमी की गई है। चौधरी ने एक बयान जारी कर कहा, “पिछले दो महीनों से कश्मीर में जो हालात हैं, इस दौरान विकासात्मक कार्य रुके हुए हैं, सरकार द्वारा किए जाने वाले नए काम भी रुके हुए हैं, ऐसे में विज्ञापनों का प्रवाह कम हुआ है।”