नई दिल्ली। इंडिया टीवी न्यूज़ चैनल में कार्यरत महिला एंकर तनु शर्मा ने चैनल के आफिस में ही आत्महत्या करने की कोशिश की है। बताया जा रहा है कि तनु शर्मा ने यह कदम चैनल में हो रहे अपने उत्पीड़न से परेशान होकर उठाया है।
फिलहाल एंकर तनु शर्मा को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है।
चर्चित वेबसाइट भड़ास(bhadas4media.com) ने तनु शर्मा का एक सुसाइड नोट प्रकाशित किया है। इस सुसाइड नोट में तनु शर्मा ने रितु धवन, अनीता शर्मा और प्रसाद का नाम लिखा है। अनीता शर्मा इंडिया टीवी की संपादकीय टीम में हैं। रितु धवन चैनल की मालकिन हैं यानि रजत शर्मा की पत्नी हैं। प्रसाद इंडिया टीवी में एडमिन वगैरह का काम देखता है और रितु धवन का खास है।
Source: khabarabtak.com
22 June 2014