नेपाल में आए भयंकर भूकंप से 2500 से ज्यादा लोगों की मौत

नई दिल्ली/काठमांडू। नेपाल में शनिवार को आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या 2500 से ज्यादा हो गई है। मरने वालों में 8 भारतीय भी शामिल हैं। सैकड़ों लोगों के अब भी दबे होने की आशंका है। भूकंप की वजह से बड़े पैमाने पर तबाही हुई है। कई मकान धराशायी हो गए हैं, सड़कें धंस गई हैं। संचार व्यवस्था को भारी नुकसान पुहंचा है।

भूकंप से भारत में 75 लोगों के मरने की खबर है। बिहार में सबसे ज्यादा 38 लोग मारे गए हैं जबकि उत्तर प्रदेश में 34 लोगों की मौत हुई है। पश्चिम बंगाल में 3 लोगों के मरने की ख़बर है।

भूकंप का केंद्र काठमांडू से उत्तर पश्चिम में करीब 80 किलोमीटर दूर लामजुंग में था और बिहार, पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के कई शहरों में भी इसका असर महसूस किया गया। चीन के साथ ही पाकिस्तान और बांग्लादेश में भी भूकंप महसूस किया गया।

पिछले 81 वर्षो में नेपाल में आया यह अब तक का सबसे भीषण भूकंप है। इससे पहले, 1934 में आए विनाशकारी भूकंप में नेपाल और बिहार के हजारों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।

Posted in Uncategorized

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *