लखनऊ। सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी और उत्तर प्रदेश के जाने-माने बिल्डर संजय सेठ के ठिकानों पर इनकम टैक्स, डाइरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटीलिजेंस और ईडी की संयुक्त छापेमारी से यूपी के राजनेताओं और नौकरशाहों में खलबली मच गई है।
बताया जा रहा है कि इस छापेमारी में जांच टीम के हाथ शालीमार ग्रुप में राजनेताओं और नौकरशाहों की निवेश की गई काली कमाई से जुड़ी डायरी एवं अहम दस्तावेज लगे हैं। इसके अलावा कंस्ट्रक्शन कंपनी से हुई कमाई पर आयकर चोरी किए जाने के भी साक्ष्य मिले हैं जिनको जब्त कर लिया गया है। जांच में भारी मात्रा में नकदी, सोने के गहने और प्रापर्टी के दस्तावेज भी मिले हैं।
इनकम टैक्स, डीआरआई और ईडी की संयुक्त छापेमारी की कार्रवाई तब ही होती है जब मामला मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा होता है। बताया जा रहा है कि सर्विस टैक्स और काले धन की पड़ताल करने के लिए संजय सेठ के ठिकानों पर छापेमारी की गई है।