लखनऊ। रेप के आरोप में फंसे यूपी के फरार मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की तलाश में पुलिस विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है। इस बीच यह जनचर्चा है कि गायत्री प्रजापति नेपाल में मौज मस्ती कर रहे हैं। तथा यूपी के कई बड़े अफसर और नेता लगातार गायत्री प्रजापति के संपर्क में हैं। जनचर्चा है कि गायत्री के साथ कई और लोग नेपाल में मौजूद हैं।
वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर गायत्री प्रजापति के गायब होने पर अखिलेश यादव को आड़े हाथो लिया है। कैलाश विजयवर्गीय ने अपने ट्वीट में लिखा है कि समाजवादी पार्टी के सूत्रों के अनुसार अखिलेश यादव ने ही गायत्री प्रजापति को नेपाल भेजा है और वे अखिलेश के लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने आगे लिखा, अखिलेश सरकार के बलात्कारी मंत्री गायत्री प्रजापति कहां है, यह अखिलेश यादव को अच्छी तरह से पता है। एक आरोपी को संरक्षण देने के लिए अखिलेश यादव पर भी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
उधर सोशल मीडिया में भी गायत्री प्रजापति को लेकर लोग परेशान हैं। पत्रकार अनिल सिंह का एक पोस्ट सोशल मीडिया में वारयल हो रहा है। अनिल सिंह ने लिखा हैं.. “प्रिय गायतेरी, जहां भी हो तुरंत लौट आओ. तुम्हें पप्पा या उफ्फर पड़ती यानी यूपी पुलिस कुछ नहीं बोलेगी. तुम्हें कोई डांटेगा भी नहीं. कोर्ट के आदेशों का पहले भी हमने और बुआजी ने लंका लगाकर रखा था, आगे भी तुम्हें डरने की जरूरत नहीं है. तुम्हारे जाने के बाद घर पर पप्पा का रो-रोकर बुरा हाल है. अम्मा भी दवाई नहीं खा रही है. रामपाल चा भी टेंशन की टैबलेट लेने लगे हैं. बचवा पूरा परिवार परेशान है. अगर जनता ने अगली सरकार बनवा दी तो पक्का तुम्हें खोदने-खनने वाला विभाग ही दिया जाएगा. तुम जो खोदना, खनना चाहो खोद-खन लेना, तुम्हें कोई परेशान नहीं करेगा. गायत्री बचवा जहां भी हो, यह इश्तहार पढ़ते घर आओ, कोई तुम्हें कुछ नहीं बोलेगा. तुम्हारा अपना अभिलेस.”