देश के चर्चित उद्योगपति गौतम अदाणी ( Gautam Adani ) एक बार फिर दुनिया के टॉप 20 रईसों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक गौतम अदाणी की नेटवर्थ 66.7 अरब डॉलर हो गई है। इसके चलते अब गौतम अदाणी 19 वें स्थान पर आ गए हैं। सितंबर 2022 में 150 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके गौतम अडानी पिछले कुछ समय से टॉप 25 रईसों की सूची से भी बाहर चले गए थे।
दुनिया के अमीरों की टॉप सूची में एलन मस्क 228 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ सबसे अमीर आदमी बने हुए हैं। एलन मस्क की टेस्ला इलेक्ट्रिक कार कंपनी है और उनके पास सोशल मीडिया साइट ट्विटर का भी मलिकाना हक है। इसके बाद अमेजॉन के जेफ बेजोस 171 बिलियन डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर और बर्नार्ड अरनॉल्ट 167 बिलियन डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर हैं। भारत के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी दुनिया के अमीरों की सूची में 13वें नंबर पर शामिल हैं और उनका नेटवर्थ 89.5 अरब डॉलर है।