आधार डेटा लीक का खुलासा करने वाली रिपोर्टर पर FIR

नई दिल्ली। आधार डेटा लीक का खुलासा करने वाली दैनिक ट्रिब्‍यून की रिपोर्टर रचना खैरा पर आधार कार्ड जारी करने वाली सरकारी एजेंसी UIDAI ने FIR दर्ज करा दी है। 3 जनवरी को दैनिक ट्रिब्‍यून की रिपोर्टर रचना खैरा ने आधार डेटा बिकने का खुलासा किया था। ट्रिब्‍यून की रिपोर्टर रचना खैरा ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि मात्र 500 रुपये में एक गिरोह लोगों के आधार से जुड़ी सभी निजी जानकारी मुहैया करवाता है। हालांकि UIDAI ने इस प्रकार की किसी भी जानकारी के लीक होने की खबरों को खारिज किया था।

UIDAI के डिप्टी डायरेक्टर ने दैनिक ट्रिब्यून और उसकी रिपोर्टर रचना खैरा के खिलाफ IPC की धारा 419, 420, 468 और 471 तथा IT एक्ट की धारा 66 और आधार एक्ट की धारा 36/37 के अंतर्गत FIR दर्ज करवाई है।

इससे पहले सीएनएन न्‍यूज़ 18 के पत्रकार देबायन रॉय ने आधार के पंजीकरण में मौजूद खामियों को दर्शाने के लिए एक स्‍टोरी की थी। जिसके बाद UIDAI की ओर से उनके खिलाफ भी FIR दर्ज करवाया गया था।

Posted in Uncategorized

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *