यह एफसीआई का कुड़ाघाट गोदाम है

वैसे तो एफसीआई यानि की फूड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया के उत्तर प्रदेश में अनेकों गोदाम हैं लेकिन गोरखपुर स्थित एफसीआई का कुड़ाघाट गोदाम इस पवित्र संस्था के लिए एक नज़ीर है। इस गोदाम की बहुत सारी ऐसी विशेषताएं हैं जो इसे अन्य गोदामों से अलग करती हैं।

सबसे पहले हम बात करते हैं इस गोदाम में घूस लेने के तरीके पर। गोदाम में तैनात कर्मचारी अजब-गजब तरीके से घूस लेते हैं। यहां तैनात टीए साहब की अपनी अलग विशेषता है वे घूस तो लेते हैं लेकिन क्वालिटी से समझौता नहीं करते यानि की चीट भी उनका और पट भी। यहां कुछ ऐसे भी कर्मचारी हैं जो डाट-डपटकर पैसा लेते हैं तो कुछ ऐसे हैं जो घिघियाकर पैसा लेते हैं। प्रदेश का इकलौता गोदाम है जहां गुंडा टेक्स भी वसूला जाता है।

इस गोदाम की विशेषता का बखान करते हुए एक सज्जन बातचीत के दौरान कहते हैं, “भैय्या यह एफसीआई का कुड़ाघाट गोदाम है. यहां झोला में रूपया भरके आयेगें तब भी घट जायेगा।”

Source: khabarabtak.com
31 May 2013

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *