मोदी विरोध में अगर एग्जिट पोल को खरिज कर रहे हैं तो 23 मई को गलत साबित होंगे. एग्जिट पोल की विश्वसनीयता पर चाहे जितनी बहस कर लीजिए, सरकार तो मोदी की ही बनने जा रही है..
मेरा शुरू से आंकलन और अनुमान है कि NDA 275 का आंकड़ा हर हाल में पार करेगा. निजी बातचीत में महीनों से ये बात हर साथी को कहता रहा हूँ. घंटों बहसें की है और नहीं मानने वाले अपने तर्कों से 200 के भीतर NDA को समेटते रहे. दिक्कत तब होती है जब आप अपनी ‘इच्छा’ को हकीकत मान लेते हैं. ऐसे ही विश्लेषक 2014 में भी 200-225 तक ही सीटें दे रहे थे. UP चुनाव में भी 200 मुश्किल से दे रहे थे या गठबंधन की सरकार बना रहे थे.
कुछ एग्जिट पोल NDA को 340-350 भी पहुंचा दे रहे हैं, ये न हो तो भी एक मामले में सारे एग्जिट पोल सही साबित होने वाले हैं कि सरकार मोदी की ही बनेगी .
एग्जिट पोल कई बार गलत साबित हुए लेकिन कई बार सही भी साबित हुए. अब आप पर है कि आप किस एग्जिट पोल की मिसाल देकर दिल को तसल्ली देते हैं.
(वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम के एफबी वॉल से साभार)