गोरखपुर। सहकारी समितियों पर यूरिया की आपूर्ति न होने के कारण 350 रूपए में बिकने वाली यूरिया 500 से लेकर 530 रूपए तक बिक रही है। पिछले दो दिनों से हो रही हल्की बारिश ने यूरिया के मांग में और इजाफा कर दिया है।
प्रशासन की सख्ती के बाद खाद विक्रेताओं ने कालाबाजारी का अलग ही तरीका खोज लिया है। गोदाम से यूरिया उठाकर उन्होंने अपने-अपने घरों में रख लिया है और 350 रुपए बोरी बिकने वाली यूरिया 500 रुपए में बेच रहे हैं। किसान भी फसल में यूरिया की जरूरत और हर जगह प्रयास कर निराश होने के बाद अब यूरिया के मुंह मांगे दाम चुका रहे हैं।
Source: khabarabtak.com
03 January 2015