रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर से बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अवैध संबंध के शक में अपनी गर्भवती पत्नी का प्राइवेट पार्ट तांबे के तार से सिल दिया। मामला मिलक थाना क्षेत्र के ठिरिया विष्णु गांव का है। बताया जा रहा है कि इस गांव के रहने वाले एक शख्स को अपनी पत्नी पर अवैध संबंध का शक था। इस बात को लेकर पति और पत्नी में अक्सर झगड़ा होता था। शनिवार को एक बार फिर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ। इस दौरान गुस्से में पति ने अपनी पत्नी के प्राइवेट पार्ट को तार से सिल दिया।
फिलहाल मामला सामने आने के बाद आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पीड़ित महिला का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। गांव वालों का कहना है कि पीड़िता को उसका पति किसी से बोलने नहीं देता था। इस मामले में पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने पत्रकारों को बताया कि थाना क्षेत्र मिलक जनपद रामपुर में एक महिला द्वारा सूचना दी गई कि उसके पति ने उसके साथ मारपीट की और एक अमानवीय कृत्य भी किया है। इस मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज कर महिला का मेडिकल कराया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है।