यूपी की योगी सरकार ने गौ वंश की रक्षा के लिए धन जुटाने के मकसद से शराब पर गौ कल्याण टेक्स लगाया था। इसके चलते 1 अप्रैल से बियर का रेट 10 रूपये प्रति बोतल बढ़ गया है तो दूसरी तरफ बियर की दूकान चलाने वाले ठेकेदारों ने 10 रूपया प्रति बोतल पुलिस और आबकारी सुरक्षा टेक्स लगा दिया है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि पुलिस और आबकारी सुरक्षा टेक्स 5 से 10 रूपये प्रति बोतल सिर्फ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में ही वसूला जा रहा है। आस-पास के जिलों में बियर प्रिन्ट रेट पर बिक रहा है। “ख़बर अब तक” की पड़ताल में कई और चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं..
https://www.facebook.com/khabarabtaklive/videos/1328399793966430/
https://www.facebook.com/khabarabtaklive/videos/605943023219673/