एक्सक्लूसिवः योगी सरकार ने लगाया गौ कल्याण टेक्स तो ठेके वालों ने लगा दिया पुलिस और आबकारी सुरक्षा टेक्स

यूपी की योगी सरकार ने गौ वंश की रक्षा के लिए धन जुटाने के मकसद से शराब पर गौ कल्याण टेक्स लगाया था। इसके चलते 1 अप्रैल से बियर का रेट 10 रूपये प्रति बोतल बढ़ गया है तो दूसरी तरफ बियर की दूकान चलाने वाले ठेकेदारों ने 10 रूपया प्रति बोतल पुलिस और आबकारी सुरक्षा टेक्स लगा दिया है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि पुलिस और आबकारी सुरक्षा टेक्स 5 से 10 रूपये प्रति बोतल सिर्फ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में ही वसूला जा रहा है। आस-पास के जिलों में बियर प्रिन्ट रेट पर बिक रहा है। “ख़बर अब तक” की पड़ताल में कई और चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं..

यह सीएम सिटी है. यहां तो महीना भी जाता है और साहब पेटी भी ले जाते हैं..

जब यह हाल मुख्यमंत्री के गृह जिले का है तो बाकी जगह क्या होगा भगवान ही मालिक हैं..

Posted by Khabar Ab Tak on Thursday, April 11, 2019

सामने आया यूपी में भ्रष्टाचार की पोल खोलने वाला यह स्टिंग ऑपरेशन

यूपी सरकार की ओर से दावा किया जा रहा है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार खत्म हो गया है लेकिन यह स्टिंग तो कुछ और ही कह रहा है..

Posted by Khabar Ab Tak on Thursday, April 11, 2019

https://youtu.be/xAdaWKlQCqg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *