एक्सक्लूसिवः यूपी के इस हाईप्रोफाइल सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं डा. कफील की पत्नी

गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कालेज में बच्चों की मौत के बाद चर्चा में आए डॉ. कफील खान की पत्नी डा. सबिस्ता खान को 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस गोरखपुर संसदीय सीट से चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रही है। ‘ख़बर अब तक’ को सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि कांग्रेस गोरखपुर लोकसभा सीट से डा. सबिस्ता खान को अपना प्रत्याशी बनाने पर विचार कर रही है। सूत्रों का दावा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गोरखपुर लोकसभा सीट से डा. सबिस्ता खान को चुनाव लड़ाना चाहते हैं और डा. कफील से इस बारे में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं की बातचीत भी चल रही है।

दरअसल अगस्त 2017 में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कथित रूप से ऑक्सीजन की कमी से हुई 60 बच्चों की मौत के बाद डॉ. कफील चर्चा में आए थे। डॉ. कफील जमानत पर जेल से बाहर हैं। गोरखपुर और आस-पास के इलाके में डॉ कफील के समर्थकों की अच्छी खासी तादात है। इसके अलावा मुस्लिम समुदाय के लोग आज भी यह मानते हैं कि बीआरडी मेडिकल कालेज में बच्चों की मौत के मामले में डॉ. कफील को मुस्लिम होने के चलते बलि का बकरा बनाया गया था। कांग्रेस यह मानकर चल रही है कि अगर डॉ. कफील की पत्नी गोरखपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ती हैं तो इसका फायदा पूरे प्रदेश में पार्टी को मिलेगा।

Dr Shabista Khan

Posted in Uncategorized

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *