नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा का विजय रथ रोकने वाले अरविंद केजरीवाल बिहार में नीतिश कुमार के महागठबंधन के प्रचार के लिए नहीं जायेंगे। जनचर्चा है कि नीतिश महागठबंधन में लालू के साथ होने के कारण दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फैसला किया है कि वो जदयू की चुनावी रैलियों में शामिल नहीं होंगे।
दरअसल लालू के चलते केजरीवाल की छवि को भारी नुकसान हो रहा था जिससे पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि बिहार चुनाव में ना तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ना ही पार्टी का कोई बड़ा नेता चुनाव प्रचार के लिए जायेगा।