नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 28 हजार पार कर गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गये ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 28380 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1463 नए मामले सामने आए हैं और सबसे ज्यादा 60 लोगों की मौत हुई है। वहीं दूसरी तरफ देश में अब तक कोरोना वायरस की वजह से 886 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि 6362 लोग अब तक ठीक भी हुए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में हॉटस्पॉट वाले इलाकों में लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिये हैं।