दुनिया भर में साढे चार लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 20 हजार के पार पहुंच गयी है। देश में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 649 पर पहुंच गई है। वहीं इस महामारी की चपेट में आकर अब तक 13 लोगों ने दम तोड़ दिया है। हालांकि देश में 43 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि बीते 24 घंटों में कोरोना के 42 नए मामले सामने आए हैं और 4 मौते हुई हैं।
उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित सर्वाधिक 14 लोग नोएडा में पाए गए हैं। आज नोएडा में 3 केस पॉजिटिव पाए गए। नोएडा में स्थित खतरनाक बनी हुई है। वहीं लखनऊ और आगरा में 8-8, गाजियाबाद में 3, पीलीभीत में 2, बागपत में 2 तथा लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, वाराणसी, कानपुर, जौनपुर और शामली में 1-1 व्यक्ति इस वायरस से संक्रमित मिले हैं।