देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 50 हजार के करीब पहुंच चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से अब तक 1,694 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, संक्रमितों की संख्या 49,391 हो गई है जबकि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,958 नए मामले सामने आए हैं और 126 लोगों की मौत हुई है। हालांकि इस बीमारी से अब तक 14,183 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।
दुनिया भर में मचा हुआ है हाहाकार
कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर में हाहाकार मचा हुआ है। आकड़ों के मुताबिक दुनिया भर के 187 देश अब तक इसकी चपेट में आ चुके हैं। दुनियाभर में कुल 36,63,815 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि इससे 2,57,278 लोगों की मौत हो चुकी है। इस समय दुनिया भर में 22,07,242 मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है और 11,99,295 लोग अब तक ठीक भी हो चुके हैं।