लखनऊ। सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी यूपी के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री तोताराम यादव सहित 17 लोगों के खिलाफ बूथ कैप्चरिंग का मामला दर्ज हो गया है। मामला दर्ज होने के बाद तोताराम यादव को कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है।
तोताराम यादव त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मैनपुरी के बेवर ब्लॉक के वार्ड 6 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे हैं। 13 तारीख को उनके क्षेत्र में मतदान था। शुक्रवार को एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में पर वायरल हुआ। वीडियो में तोताराम यादव खुद बूथ पर कब्जा करके बैलेट पर मोहर लगाकर बाक्स में डाल रहे हैं।
बताया जा रहा है कि तोताराम यादव कई चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन आज तक वे कोई भी चुनाव नहीं जीत पाए हैं।