नई दिल्ली। असम के तिनसुकिया में ‘आज तक’ न्यूज चैनल के पत्रकार समेत 6 पत्रकारों पर कोयला माफिया और उसके गुर्गो द्वारा हमले की ख़बर है। बताया जा रहा है कि इन पत्रकारों को कोयला माफिया के गुर्गों ने जमकर मारा-पीटा और लहूलुहान कर दिया।
वरिष्ठ पत्रकार शीतल पी. सिंह ने इस संबंध में एक अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि आज तक / India Today के पत्रकार को बीजेपी विधायक / कोयला स्मगलर ने अपने गैंग सहित जम कर पीटा । लहूलुहान कर दिया । राहुल कँवल और अंजना ओम कश्यप में अपने पत्रकार तक की खबर पर संध्या बहस चलाने की हिम्मत नहीं !
यही मीडिया “ग़रीब की जोरू/सारे गाँव की भौजाई” वाली तर्ज़ पर हर बिल केजरीवाल पर फाड़ता रहता है चौबीसों घंटे सातों पहर !
समर ने याद दिलाया की “व्यापम” की खोज में लगे आजतक के पत्रकार अक्षय सिंह की हत्या को बीस पेज के मध्य प्रदेश सरकार के विज्ञापन के एवज़ में पहले भी भूल चुका है यह “मीडिया मुग़ल “!