बिहार में चुनावी हलचल के बीच “ख़बर अब तक” (www.khabarabtak.com) की ओर से एक आन्तरिक सर्वे कराया गया है। इस सर्वे में एनडीए गठबंधन को 131 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले महागठबंधन को 108 सीटें मिल सकती हैं और अन्य के खाते में 4 सीटें जाती दिख रही है। इस सर्वे में सबसे खास बात यह है कि बिहार के अधिकांश लोग नीतीश कुमार के कामकाज से संतुष्ट तो हैं लेकिन लालू के साथ आने से उनमें भारी नाराजगी है।
सर्वे में यह साफतौर पर दिख रहा है कि यदि नीतीश कुमार लालू के साथ हाथ नहीं मिलाते तो उनको भारी फायदा हो सकता था। यानि कि बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू-आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन पर भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन भारी पड़ सकता है।
“ख़बर अब तक” की टीम ने इस आन्तरिक सर्वे में ज्यादातर खुफिया कैमरे का इस्तेमाल किया है। हमारी टीम ने चाय की दुकान, पान की दुकान, नाई की दुकान, बस स्टैंड, पार्क, सरकारी दफ्तर, कचहरी में जाकर हो रही जनचर्चाओं को अपने खुफिया कैमरे में कैद किया है। और इसी के आधार पर हम यह आंतरिक सर्वे जारी कर रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ एबीपी न्यूज-नीलसन के सर्वे के मुताबिक एनडीए को 128 सीटें मिल सकती हैं जबकि महागठबंधन को 112 और अन्य को 3 सीटें मिलने का अनुमान है। इंडिया टीवी-सी वोटर के सर्वे के मुताबिक एनडीए को 119, महागठबंधन को 116 और अन्य को 8 सीटें मिलने का अनुमान है। आईबीएन सेवन-एक्सिस के सर्वे के मुताबिक एनडीए का आंकड़ा 95 सीटों पर ही रुक सकता है जबकि महागठबंधन को 137 सीटें मिल सकती हैं। 11 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं।