भोपाल। भोपाल की जेल से रविवार रात फरार हुए आठों आतंकियो को पुलिस ने शहर के बाहरी इलाके में एक एनकाउंटर में मार गिराया है। बताया जा रहा है कि मालीखेड़ा गांव में पुलिस ने सभी आठों आतंकी शेख मुजीब, खालिद, मजीद, अकील खिलजी, जाकिर, महबूब, अमजद और सलिख को घेर लिया जिसके बाद हुए एनकाउंटर में ये मारे गए।
ये सभी आतंकी ड्यूटी पर मौजूद हेड कॉन्स्टेबल रमाशंकर को मारकर फरार हो गए थे। हत्या के लिए कैदियों ने धारदार वस्तु का इस्तेमाल किया और फिर चादर के सहारे जेल की दीवार फांद कर फरार हो गए थे। कहा जा रहा है कि कैदियों ने फरार होने के लिए दीवाली की रात ही इसलिए चुनी ताकि पटाखों के शोर में वे अपना काम कर सकें।