भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ ‘निरहुआ’ पर एक पत्रकार को धमकाने का आरोप लगा है। फिलहाल पत्रकार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। पत्रकार शशिकांत सिंह का आरोप है कि भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ ‘निरहुआ’ ने उन्हे फोन करके भद्दी-भद्दी गालियां दी और साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। पत्रकार शशिकांत सिंह ने दिनेश लाल यादव से मोबाइल पर हुई बातचीत को रिकार्ड कर लिया है। जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
इस घटना के बाद पत्रकार शशिकांत सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि निरहुआ धमकी मामले में समर्थन और साथ देने के लिए देश भर के तमाम मीडिया के मित्रों, पत्रकार साथियों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और शुभचिन्तको का हार्दिक आभार। मीडिया के दोस्तों के सहयोग के कारण कल दिनभर व्यस्त रहा। आज के अखबारों ने मामले को प्रमुखता से प्रकशित किया और न्यूज चैनलों ने खबर प्रसारित किया। इसके लिए तमाम पत्रकार दोस्तों का हार्दिक आभार। आप लोगों के सहयोग और समर्थन के कारण आगे मेरी लड़ाई इसी तरह जारी रहेगी। सबका हार्दिक आभार।