नई दिल्ली। प्रधानमंत्री से बातचीत के दौरान अपनी आय दुगुनी होने की बात कहकर देश भर में सुर्खियां बटोरने वाली चन्द्रमणि ने अब ABP न्यूज़ की ख़बर को गलत बताया है। दरअसल 20 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किसानों से बातचीत में प्रधानमंत्री ने पूछा था कि पहले की तुलना में अब आपकी आय कितनी बढ़ गई जिस पर चन्द्रमणि ने दावा किया था कि अब उसकी आय दुगुनी हो गयी है। हालांकि ABP न्यूज़ ने चन्द्रमणि से बातचीत के आधार पर यह दावा किया है कि उसकी आय दुगुनी नहीं हुई बल्कि दिल्ली से आए अधिकारियों के कहने पर चन्द्रमणि ने यह दावा किया था।
आप नीचे लिंक पर क्लिक करके चन्द्रमणि का पूरा वीडियो और ABP न्यूज़ का वह ख़बर भी देख सकते हैं जिसे चन्द्रमणि गलत बता रही है।