नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की मुलाक़ात पर सवाल उठाए हैं। अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि राहुल गांधी को मोदी के साथ डील करना बंद करना चाहिए वर्ना देश उन्हें माफ नहीं करेगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा, “राहुल गांधी ने कहा था कि उनके पास मोदी के भ्रष्टाचार के सबूत हैं। फिर वो मोदीजी से मिले और ये घोषणा हो गई कि राजनीतिक पार्टियां कितनी भी मात्रा में 500 और 1000 रुपये के नोट जमा करें उन पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। तो क्या दोनों के बीच कोई डील हुई है?”
दरअसल सरकार ने कल ही कहा है कि राजनीतिक पार्टियों पर 1000 और 500 के पुराने नोट अपने खाते में जमा करने पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। राजनीतिक पार्टियों को इनकम टैक्स कानून के तहत पहले से ही छूट मिली हुई है। सरकार के इसी फैसले पर सवाल उठाते हुए अरविंद केजरीवाल ने मांग की है कि सभी राजनीतिक पार्टियों के चंदे की जांच होनी चाहिए और उन्हें किसी तरह की छूट नहीं मिलनी चाहिए।