कानपुर। यूपी के कानपुर से CBI की टीम ने घूसखोरी के आरोप में जीएसटी कमिश्नर समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में जीएसटी कमिश्नर संसार चंद के अलावा कानपुर के 3 जीएसटी अधीक्षक और 5 अन्य लोग शामिल हैं। संसार चंद 1986 बैच के भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी हैं। संसार चंद कानपुर में कमिश्नर जीएसटी और सेंट्रल एक्साइज के पद पर तैनात थे। सूत्रों के अनुसार संसार चंद पर रिश्वत लेने के पहले भी आरोप लगे हैं।
बताया जा रहा है कि CBI ने तीन कंपनियों शिशु सॉप एंड केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड, सर पान मसाला और मैसर्स रिमझिम इस्पात लिमिटेड की पहचान की है, जिनसे जीएसटी अधिकारियों ने विभाग से जुड़े मामलों में घूसखोरी की है। घूसखोरी की रकम हवाला के जरिए इन अधिकारियों तक पहुचाया जाता था।