नई दिल्ली। 2000 के नोट को लेकर बार-बार अफवाहों का बाजार गर्म होता रहा है। हालांकि सरकार की तरफ से इस पर सफाई भी दी गई थी। लेकिन एक बार फिर 2000 के नोट बंद होने की चर्चा तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि बहुत जल्द 2000 के नोट बंद हो जायेगें और सरकार की ओर से भी इसके संकेत दे दिए गये हैं।
दरअसल नोटबंदी के समय बाजार में जल्द नकदी पहुंचाने के मकसद से 2000 के नोट जारी किए गए थे। बताया जा रहा है कि 2000 के नोट जारी किए जाने से पहले ही यह फैसला लिया गया था कि धीरे-धीरे इनकी छपाई कम कर दी जायेगी। कुछ मीडिया रिपोर्ट में वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के हवाले से यह दावा किया जा रहा है कि आरबीआई 2000 के नए नोट की छपाई कम कर चुका है। यही कारण है कि 2000 के नोट को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।