बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल और कटरीना कैफ की शादी इस समय लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। दोनों की शादी 9 दिसंबर को होने वाली है। डीएम की चिट्ठी से इस शादी पर अब सरकारी मोहर भी लग गई है। 9 दिसंबर को बरवाड़ा के सिक्स सेंस फोर्ट में कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी होनी है।
इस शादी में किसी मेहमान को मोबाइल या कैमरा ले जाने की इजाजत नहीं होगी। बताया जा रहा है कि विकी कौशल और कटरीना कैफ ने अपनी शादी की तस्वीरें बेच दी हैं। इससे पहले प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस भी ये काम कर चुके हैं। प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने भी अपनी शादी की तस्वीरें एक इंटरनेशनल मैगजीन को बेची थीं।