UP Election 2022: 15 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी निषाद पार्टी, भाजपा और निषाद पार्टी का गठबंधन फाइनल

एक नज़र इधर जरूर पढ़ें प्रमुख समाचार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में निषाद पार्टी 15 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद का दावा है कि भाजपा और निषाद पार्टी का गठबंधन फाइनल हो गया है उनकी पार्टी को भाजपा से 15 सीट मिलेगी। संजय निषाद ने कहा कि यूपी में निषाद पार्टी द्वारा लड़ी जाने वाली विधानसभा सीटों को सोमवार को दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ बातचीत के दौरान अंतिम रूप दिया जाएगा।

संजय निषाद ने कहा, उत्तर प्रदेश की 403 में से 15 सीटें हमें भाजपा के साथ गठबंधन के तहत मिली हैं। इनमें से ज्यादातर सीटें पूर्वांचल की हैं जबकि पश्चिमांचल से भी कुछ सीटें मिली हैं। बदलते राजनीतिक समीकरणों की वजह से हम कुछ सीटों पर बदलाव चाहते हैं। संजय निषाद ने कहा कि वह सोमवार को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह तथा भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान यह तय किया जाएगा कि वह 15 सीटें कौन सी होंगी जिन पर निषाद पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *