दरोगा को गांव वालों ने खंभे से बांधकर पीटाः आधी रात को दीवार फांद कर घर में घुसा, युवती से कर रहा था छेड़खानी



Agra News | उत्तर प्रदेश के आगरा से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। ख़बरों के मुताबिक बरहन थाना क्षेत्र के एक गांव में यूपी पुलिस के दरोगा को युवती से जबरदस्ती करने की कोशिश करते हुए गांव के लोगों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों के मुताबिक रविवार रात करीब 11 बजे दरोगा एक घर की दीवार को फांदकर अंदर दाखिल हो गया। नशे की हालत में दरोगा ने घर में मौजूद लड़की से छेड़खानी शुरू कर दी तथा उसके कपड़े फाड़ डाले। लड़की के शोर मचाने पर उसके परिजन और आस-पास के लोग आ गए। दरोगा की करतूत देखकर गांव के लोग दंग रह गये। गांव के लोगों ने दरोगा को खंभे से बांध दिया और पुलिस को सूचना दी। गुस्साए लोगों ने दरोगा की जमकर पिटाई भी की। दरोगा का नाम संदीप कुमार है और वह बरहन थाने पर तैनात है। घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दरोगा को ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त कराया।

युवती का कहना है कि दरोगा लंबे समय से उसे परेशान कर रहा था। आते-जाते उस पर कमेंट करता था। कहता था कि मेरी बात नहीं मानेगी तो तुझे और पिता को झूठे केस में फंसा दूंगा। कल रात को वो दीवार फांद कर घर में घुस आया और मेरे साथ जबरदस्ती करने लगा। फिलहाल आगरा पुलिस कमिश्नर डा. प्रीतिंदर सिंह ने आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस कमिश्नर डा. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा और विभागीय कार्रवाई भी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *