कई हजार बेटियों के दत्तक पिता बन चुके हैं यह कारोबारी, असहाय बेटियों की करते हैं धूमधाम से शादी
गुजरात के सूरत के हीरा कारोबारी महेश सवाणी कई हजार बेटियों के दत्तक पिता बन चुके हैं। महेश सवाणी हर साल पिता का साया खो चुकीं बेटियों की शादी धूमधाम से करते हैं। इस साल भी ‘चुनरी महियर’ के नाम से सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है, जिसमें 300 बेटियों का विवाह हो रहा […]