तमिलनाडु के सेलम जिले से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक मां अपनी ही नाबालिग बेटी का पहले रेप करवाती थी और फिर उसके एग्स का सौदा कर दिया जाता था। बताया जा रहा है कि लड़की के साथ रेप और उसके एग्स को बेचने का सिलसिला 2017 से चल रहा था। उस वक्त लड़की नाबालिग थी। पिछले 4 साल में 8 से भी ज्यादा बार उसकी कोख का सौदा किया गया। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि नाबालिग लड़की से उसकी मां ही अपने पुरुष दोस्त से पहले रेप करवाती थी और फिर उसके एग्स को अस्पतालों में बेचा जाता था। फिलहाल पुलिस ने रेप पीड़िता की मां और उसके पुरुष दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ख़बरों के मुताबिक, पीड़िता ने पूछताछ में बताया है कि हर बार प्रेग्नेंट होने के बाद एग बेचने पर हॉस्पिटल से 20 हजार रुपए मिलते थे। इसमें से 5 हजार रुपए एक महिला कमीशन के रूप में लेती थी और बाकी पैसे मां और उसका दोस्त रखता था। ऐसा साल में कम से कम दो बार किया जा रहा था। पीड़िता के मुताबिक उसके माता-पिता 10 साल पहले अलग हो गए थे। इसके बाद वह अपनी मां के साथ उसके पुरुष दोस्त के यहां रहती थी। कई साल से हैवानियत झेल रही लड़की मई में अपने घर से भागकर अपने दोस्त के पास चली गई। लड़की ने अपने दोस्त को इस मामले की जानकारी दी जिसके बाद उसके दोस्त और कुछ रिश्तेदारों ने मिलकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने लड़की की मां और उसके पुरुष दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस कुछ डॉक्टरों और दलालों पर भी एक्शन की तैयारी में है।