जाने-माने टीवी पत्रकार दीपक चौरसिया (Deepak Chaurasia) करीब एक साल बाद टीवी मीडिया की दुनिया में जोरदार वापसी करने जा रहे हैं। चर्चा है कि वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय के नेतृत्व में जल्द लॉन्च होने वाले न्यूज चैनल ‘भारत एक्सप्रेस’ (Bharat Express) के साथ दीपक चौरसिया अपनी नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि दीपक चौरसिया इस चैनल में रात आठ बजे के प्राइम टाइम शो में नजर आएंगे।
दीपक चौरसिया टीवी मीडिया के जाने-माने चेहरे हैं। इससे पहले वह न्यूज नेशन चैनल में कंसल्टिंग एडिटर के पद पर कार्यरत थे। दीपक चौरसिया देश के कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में बड़े पदों पर अपनी सेवायें दे चुके हैं।
