लखनऊ। यूपी के सहारनपुर में जिस अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए स्थानीय पुलिस ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रही थी वह अचानक हाथ में तख्ती लिए थाने पहुंच गया जिसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। ख़बरों के मुताबिक थाना नानोता में प्रत्येक दिन की तरह पुलिस काम में लगी थी। तभी गांव सीजुड़ का एक हिस्ट्रीशीटर रुकबान हाथ में तख्ती लिए थाने की ओर बढ़ता दिखाई दिया। जिसे देखकर पुलिस चौंक गई। रुकबान को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने ऐड़ी-चोटी का जोर लगा लिया था। पुलिस ने घर पर बुलडोजर चलाने की चेतावनी दी तो रुकबान खुद ही थाने में पहुंच गया और सरेंडर हो गया। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि थाने में आते ही हिस्ट्रीशीटर रुकबान ने पुलिस से कहा, साहब मुझे गिरफ्तार कर जेल भेज दो, मुझे एनकाउंटर और बाबा के बुलडोजर से बहुत डर लगता है। मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं। मैं, भविष्य में कभी कोई अपराध नहीं करूंगा।
दरअसल यूपी में योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों में पुलिस का खौफ पहले से ज्यादा देखने को मिल रहा है। अपराधियों को बाबा के बुलडोजर का डर सता रहा है। गुंडे-माफिया और अपराधी लगातार थाने पहुंचकर सरेंडर कर रहे हैं। इसके साथ ही वे भविष्य में अपराध न करने की शपथ भी ले रहे हैं। सहारनपुर पुलिस का कहना है कि पुलिस की सख्ती के चलते अपराधी सरेंडर कर रहे हैं। कहीं ना कहीं अपराधियो के अंदर एनकाउंटर का डर है। जिसके चलते वे अपराध नहीं करने की शपथ ले रहे हैं।