गोरखपुर। राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद के जोरदार स्वागत की गोरखपुर और आस-पास के इलाके में खूब चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि राज्यसभा उपचुनाव में निर्विरोध निर्वाचन के बाद पहली बार गोरखपुर पहुंचे जयप्रकाश निषाद का समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। गोरखनाथ पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री उमेश मोदी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दावा किया है कि पिछले एक दशक में गोरखपुर में ऐसा अभूतपूर्व स्वागत किसी भी सांसद-विधायक का नहीं हुआ है। उमेश मोदी का कहना है कि जयप्रकाश निषाद जमीन से जुड़े नेता हैं इनके सांसद बनने के बाद आम आदमी से लेकर व्यापारी तक सब लोग बहुत खुश हैं।
जयप्रकाश निषाद का निर्वाचन समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सदस्य रहे बेनी प्रसाद वर्मा के निधन से खाली हुई सीट पर हुआ है। उनका कार्यकाल पांच मई 2022 तक रहेगा। जयप्रकाश निषाद को निषाद बिरादरी का बड़ा नेता कहा जाता है। ये बसपा सरकार में राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। फरवरी 2018 में जयप्रकाश निषाद भाजपा में शामिल हुए थे। जिसके बाद पार्टी ने उन्हे गोरखपुर क्षेत्र से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बनाया। हाल ही में उन्हें पूर्वांचल विकास बोर्ड का सदस्य भी नियुक्त किया गया है।