लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती कराने के नाम पर फर्जी तरीके से कूट रचित ज्वाइनिंग लेटर देकर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले जालसाज डॉक्टर अल्तमश हुसैन को यूपी STF ने दिल्ली से गिरफ्तार गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक करोड़ों रुपयों की ठगी करने वाला न्यूरो सर्जन डॉक्टर अल्तमश देवरिया के सलेमपुर का रहने वाला है। अल्तमश हुसैन ने केजीएमयू लखनऊ से वर्ष 2012 में एमबीबीएस की और अगले साल दिल्ली के एम्स से न्यूरोलॉजी में डिप्लोमा किया। इसके बाद अल्तमश ने हयात हेल्थ इंश्योरेंस एंड फार्मेसी नाम से कंपनी खोल ली और इसका सीईओ बन गया। इसके बाद वह लगातार नकली दवाइयों और धोखाधड़ी के मामलों में शामिल रहा।
आरोपी न्यूरो सर्जन डॉक्टर अल्तमश के खिलाफ देवरिया, बहराइच, गोरखपुर, सीतापुर, दिल्ली समेत तमाम जनपदों में एफआईआर दर्ज है। एमबीबीएस की पढ़ाई के पहले डा. अल्तमश के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब रही। आर्थिक संकट झेल रहे अल्तमश शुरू से लोगों को ठगी का शिकार बनाकर उनका आर्थिक दोहन करता था। कभी बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के नाम पर तो कभी आधे दाम पर बाइक, कूलर व इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचकर पैसा इकट्ठा किया और एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर ली। आज उसके पास करोड़ों की संपत्ति है।