2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में मायावती कर सकती हैं भाजपा के साथ गठबंधन

एक नज़र इधर जनचर्चा है प्रमुख समाचार

उत्तर प्रदेश में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव में बसपा सुप्रीमों मायावती एक बड़ा फैसला ले सकती हैं। राजनीतिक हलकों में यह चर्चा तेजी से जोर पकड़ रही है कि मायावती की बहुजन समाज पार्टी उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के साथ गठबंधन कर सकती है। दरअसल इसी साल सितंबर में होने वाले गुजरात के उपचुनाव को लेकर गुजरात बीएसपी की ओर से यह फैसला किया गया है कि इस उपचुनाव में बसपा सभी आठ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। गुजरात बीएसपी के इस फैसले के बाद 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में बसपा-भाजपा गठबंधन को लेकर चर्चाएं तेज हो गयी हैं। बताया जा रहा है कि बीएसपी के उम्मीदवार कांग्रेस का नुकसान करेंगे और बीजेपी को इससे फायदा होगा। बीएसपी स्टेट यूनिट ने उम्मीदवारों को चुनाव में खड़ा करने की घोषणा कर दी है और अब सीटों के लिए उम्मीदवारों की खोज हो रही है। बसपा के इस फैसले के बाद गुजरात उपचुनाव में कांग्रेस को बड़ा नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

दरअसल 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में बसपा तीसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी थी। बसपा को यहां भाजपा और कांग्रेस के बाद सबसे ज्यादा वोट मिले थे। बसपा सुप्रीमों मायावती को दलितों का नेता कहा जाता है। इस तरह के कयास लगाये जा रहे हैं कि बसपा ने यह फैसला कांग्रेस के दलित वोटों में सेंधमारी करने के लिए किया है। बताया जा रहा है कि बसपा के इस फैसले से भाजपा को फायदा होगा जबकि कांग्रेस को इससे भारी नुकसान हो सकता है। गुजरात की जो 8 विधानसभा सीटें खाली हुई हैं उस पर कांग्रेस का कब्जा था। कांग्रेस के विधायकों ने राज्यसभा चुनाव से पहले इस्तीफा दे दिया था। इसी साल सितंबर में इन सीटों पर उपचुनाव होना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *