लखनऊ। यूपी के कुख्यात माफिया डॉन प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह 5.30 बजे जेल खुलने के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच की जुट गई है। इस घटना के बाद बागपत से लेकर लखनऊ तक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।
मुन्ना बजरंगी को माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का दाहिना हाथ कहा जाता है। वह वर्ष 2009 से जेल में बंद था। मुन्ना बजरंगी पर 40 से ज्यादा हत्या, लूट, रंगदारी मांगने की घटनाओं में शामिल होने का केस दर्ज है। अभी हाल ही में मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह ने लखनऊ में एक पत्रकार वार्ता के दौरान यह आरोप लगाया था कि उसके पति की हत्या करने की साजिश रची जा रही है।