अपनी लव स्टोरी की वजह से सुर्खियों में आ गये हैं IAS अफसर प्रेमरंजन सिंह, हो रही है तरह-तरह की चर्चा

एक नज़र इधर जनचर्चा है प्रमुख समाचार

गोरखपुर विकास प्राधिकरण के वीसी रहे और वर्तमान में संतकबीर नगर के डीएम प्रेमरंजन सिंह इस समय सुर्खियों में आ गये हैं। आईएएस अफसर प्रेमरंजन सिंह को लेकर इस समय चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। चर्चा है कि प्रेमरंजन सिंह का एक महिला बैंक अफसर से प्रेम प्रसंग चल रहा है और उसके प्रभाव में आकर वे अपनी पत्नी से तलाक ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि उन्नाव में तैनात एक महिला अधिकारी के साथ वर्ष 2018 से प्रेमरंजन सिंह का प्रेम-प्रसंग चल रहा है। यह महिला अधिकारी अक्सर प्रेमरंजन सिंह के साथ देखी जाती हैं।

पूर्व आईएएस अफसर एके सिन्हा का कहना है कि उनकी बेटी आस्था का विवाह 2015 में प्रेम रंजन सिंह के साथ हुआ था। शादी के बाद दोनों खुशहाल थे। 22 अप्रैल 2018 को प्रेमरंजन सिंह की तैनाती सीडीओ पद पर उन्नाव में हुई। 28 अक्टूबर 2019 तक वे यहां सीडीओ रहे। उसके बाद गोरखपुर विकास प्राधिकरण के वीसी और अब संतकबीर नगर के डीएम हैं। उन्नाव में तैनाती के दौरान एक बैंक अफसर उनके संपर्क में आई और धीरे-धीरे प्रेमरंजन उसके बेहद करीबी हो गए। उसकी वजह से घर में झगड़ा होने लगा। तबादले के बाद गोरखपुर और संतकबीर नगर में वह महिला अक्सर प्रेमरंजन के साथ देखी जाती रही है।

प्रेमरंजन सिंह के ससुर ने आरोप लगाया है कि उस महिला बैंक अफसर के प्रभाव में आकर प्रेमरंजन सिंह उनकी बेटी से अलग हो रहे हैं। प्रेमरंजन ने तलाक लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जबकि मेरी बेटी अपने पति के साथ ही रहना चाहती है। वहीं दूसरी तरफ प्रेमरंजन सिंह ने इस मामले पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है। प्रेमरंजन सिंह का कहना है कि मामला कोर्ट में है। इस पर मैं कोई बात नहीं करूंगा।

प्रेमरंजन सिंह यूपी कैडर के 2014 बैच के आईएएस अफसर हैं। वे मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले हैं। प्रेमरंजन सिंह करीब 13 महीने से अधिक समय तक गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) उपाध्यक्ष रहने के बाद अब संतकबीर नगर के डीएम हैं। इस समय प्रेमरंजन सिंह और इस महिला अफसर के संबंधों को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है। चर्चा है कि यह महिला अफसर गोरखपुर में भी अक्सर प्रेमरंजन सिंह के साथ देखी जाती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *