नई दिल्ली। देश के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार और इंडिया टीवी के चेयरमैन रजत शर्मा DDCA के नए अध्यक्ष बन गए हैं। उन्होंने पूर्व क्रिकेटर मदनलाल शर्मा को बड़े अंतर से हराया है। रजत शर्मा के पैनल को 12-0 के स्कोर से जीत मिली है। रजत शर्मा अगले 3 साल तक DDCA के अध्यक्ष रहेंगे।
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) अध्यक्ष बनने के बाद रजत शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, सबसे पहले मैं इस ऐतिहासिक जीत के लिए अपनी टीम के उन सारे मेंबर्स को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने यह लैंडस्लाइट विक्टरी हासिल की है। मैं DDCA के उन सारे मेंबर्स का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने हमें वोट दिए। अब जिम्मेदारी हमारे ऊपर है कि हमने जो वादे किए हैं उन्हें पूरा करें।