गोरखपुर। देवरिया जिले के बरहज थाना क्षेत्र में बड़कागांव के प्रधान के घर मंगलवार सुबह यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा की कॉपियां लिखीं जा रहीं थीं। छापेमारी के दौरान कॉपी लिखते हुए 9 लोग पकड़े गए हैं। मौके से पुलिस ने भारी संख्या में हाईस्कूल के संस्कृत व इंटर के चित्रकला विषय की परीक्षा के प्रश्न पत्र और कॉपी बरामद की है।
ख़बरों के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे बरहज एसडीएम ध्रुव कुमार शुक्ला को किसी ने सूचना दी कि बड़कागांव के प्रधान के घर पर नकल माफिया हाईस्कूल चित्रकला विषय की कॉपियां लिख रहे हैं। जानकारी मिलते ही उन्होंने नायब तहसीलदार और थानेदार को मौके पर भेजा। टीम ने ग्राम प्रधान के घर जब छापेमारी की तो कई लोग प्रश्न पत्र के साथ कॉपियां लिखते हुए पकड़े गए।
छापेमारी की सूचना से गांव में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने मौके से 8 लोगों को हिरासत में लिया है। एसडीएम की जांच में पता चला है कि यह कॉपी स्व. विंध्याचल शाह इंटरमीडिएट कॉलेज पैना स्कूल की हैं। इसके बाद काफी संख्या में पुलिस वहां भी पहुंची। छापेमारी की भनक लगते ही विद्यालय प्रबंधक कॉलेज छोड़कर फरार हो गया।