नई दिल्ली। किक्रेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीनजहां का विवाद एक बार फिर बढ़ता हुआ दिख रहा है। शमी की पत्नी हसीनजहां ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है। हसीनजहां का दावा है कि शमी अपने भाई की शाली से ईद के पांच दिन बाद शादी करने का प्लान बना रहे हैं। हसीनजहां का कहना है कि दूसरी शादी करने के लिए ही शमी ने मुझे पैसे का ऑफर दिया है और तलाक देने की मांग की है।
हालांकि मोहम्मद शमी ने इससे साफ इंकार किया है। शमी का कहना है कि वे पहले ही हसीनजहां की वजह से काफी दिक्कत में हैं और कभी भी दूसरी शादी के लिए वे सोच भी नहीं सकते।