एक 29 वर्षीय महिला एंकर के सुसाइड का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बेंगलुरु की रहने वाली इस महिला एंकर ने ब्वॉयफ्रैंड के धोखा देने पर जहर पीकर अपनी जान दे दी। ख़बरों के मुताबिक चंदना वीके नाम की महिला एंकर ने मरने से पहले एक विडियो बनाया था, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए अपने ब्वॉयफ्रैंड दिनेश को जिम्मेदार ठहराया था। एंकर का आरोप था कि उसके ब्वॉयफ्रैंड ने शादी के लिए मना कर दिया, जिसके चलते वह यह कदम उठाने जा रही है।
फिलहाल इस वीडियो और चंदना के परिजनों की तहरीर के आधार पर साउथ बेंगलुरु की पुलिस ने दिनेश व उसके परिवार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उसकाने का मामला दर्ज कर लिया है। चंदना ने रियल एस्टेट के कुछ विज्ञापनों में काम किया था। वह हसन जिले के बेलूर की रहने वाली थीं। पुलिस के मुताबिक वीडियो क्लिप बनाने के बाद चंदना ने जहर खा लिया था। 28 मई, दोपहर करीब 2.30 बजे चंदना ने दिनेश, उसके माता-पिता, अपने माता-पिता और दोस्तों को क्लिप भेजी थी। वीडियो को देखते ही चंदना के माता-पिता ने पड़ोसियों को तुरंत इसकी जानकारी दी और उन्हें उसके पास जाने को कहा, जिसके बाद पड़ोसी उसे एक निजी अस्पताल ले गए, जहां 30 मई को लगभग 12.30 बजे इलाज के दौरान एंकर चंदना की मौत हो गई।