‘ख़बर अब तक’ आज उत्तर प्रदेश सरकार के सबसे तेज तर्रार मंत्री मो0 आजम खान के विभाग में भ्रष्टाचार पर बड़ा खुलासा करने जा रहा है। आजम खान अखिलेश सरकार में नगर विकास मंत्री हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान पर तंज कसते हुए आजम खान ने कहा था कि सिर्फ झाड़ू भर थाम लेने से गंदगी नहीं हटेगी। गंदगी को दूर करने के लिए मजबूत इरादे और कड़ा कानून होना चाहिए। आजम खान ने यह भी दावा किया था कि उनकी सरकार तो पहले से ही स्वच्छता अभियान को बढ़ावा दे रही है।
आइए अब हम आपको एक स्टिंग ऑपरेशन दिखाते हैं इस स्टिंग ऑपरेशन को देखने के बाद यह समझ में आ जाएगा कि उत्तर प्रदेश सरकार किस तरह से स्वच्छता अभियान को बढ़ावा दे रही है।
गोरखपुर शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम सदन से विधानसभा तक में हंगामा हो चुका है। शहर की सफाई व्यवस्था की बदहाली पर मेयर सत्या पांडे कई बार कड़ी नाराजगी जता चुकी हैं। लेकिन नगर निगम के बेलगाम अफसरों पर कोई फर्क ही नहीं पड़ता।
फिलहाल इस स्टिंग के सामने आने के बाद देखना यह होगा कि अखिलेश सरकार के सबसे तेज तर्रार मंत्री कितने मजबूत इरादे के साथ अपने विभाग की सफाई करते हैं।