गोरखपुर। गोरखपुर के दो डाकघरों में 70 लाख रूपये से ज्यादा का गबन सामने आया है। इस मामले के सामने आने के बाद कैंट पुलिस ने तीन कर्मचारियों पर केस दर्ज किया है। इनमें दो डाकघर के विभागीय कर्मचारी हैं जबकि एक संविदा पर तैनात है। ख़बरों के मुताबिक गोरखपुर में विश्वविद्यालय उप डाकघर से पैसा निकासी के मामले में सहायक अधीक्षक केन्द्रीय उप मंडल संतोष कुमार सिंह की तहरीर पर पुलिस ने डाक सहायक गितेश कुमार पाण्डे पर केस दर्ज किया है। डाक सहायक गितेश ने 31 दिसम्बर 2018 से 12 मार्च 2022 तक विभिन्न खातों से 25,29,317 रुपये के सरकारी धन की निकासी कर ली। प्रकरण सामने आने के बाद डाक सहायक को पहले ही निलम्बित किया जा चुका है।
वहीं दूसरी तरफ कूड़ाघाट डाकघर में गबन के मामले में निरीक्षक डाकघर पूर्वी उप मंडल सीबी सिंह की तहरीर पर कर्मचारी शैलेन्द्र कुमार और संविदाकर्मी रोहित कुमार पर केस दर्ज किया गया है। शैलेन्द्र कुमार डाकघर कूड़ाघाट में एक जुलाई 2019 से 15 जुलाई 2021 तक तैनात रहे। शैलेन्द्र ने विभिन्न खाताधारकों के 45,26234 रुपये का गबन किया है। शैलेन्द्र कुमार ने यह सभी पैसा रोहित के बैंक खाते में डालकर निकाल लिया है। दोनों मामलों में पुलिस ने धारा 409 के तहत केस दर्ज किया है।