लखनऊ। भ्रष्टाचार और काम में लापरवाही के आरोप में औरैया के डीएम सुनील वर्मा को योगी सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। साथ ही सुनील वर्मा के खिलाफ विजिलेंस जांच के भी आदेश दिए गए हैं। ख़बरों के मुताबिक सुनील वर्मा पर काम में लापरवाही और भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई है। सुनील वर्मा 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और रायबरेली के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि सुनील वर्मा के खिलाफ विजिलेंस की जांच होगी।