सोशल मीडिया में बिहार के रहने वाले पटना यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मटुकनाथ और उनकी छात्रा जूली की प्रेम कहानी एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल बिहार के समस्तीपुर में शिक्षक ने अपनी ही छात्रा से शादी कर ली हैै। इस शादी को लोग मटुकनाथ और जूली की लव स्टोरी से जोड़ कर देख रहे हैं। बताया जा रहा है कि समस्तीपुर के रोसड़ा की रहने वाली 20 साल की छात्रा श्वेता कुमारी इंग्लिश की कोचिंग लेने जाती थी। पढ़ाई के दौरान श्वेता का अपने 50 साल के इंग्लिश टीचर संगीत कुमार पर दिल आ गया। धीरे-धीरे संगीत को भी श्वेता से प्यार हो गया और फिर दोनों ने शादी कर ली। बताया जा रहा है कि शिक्षक की पत्नी का कई वर्ष पहले देहांत हो गया था।