नई दिल्ली। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर से दिल दहला देने वाली ख़बर आई है। ख़बरों के मुताबिक यहां के बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आईसीयू और इंसेफलाइटिस वार्ड में ऑक्सीजन की सप्लाई ठप होने से 30 बच्चों की तड़प-तड़पकर मौत हो गई है। मरने वालों में 10 बच्चे एनएनयू वार्ड और 12 इंसेफेलाइटिस वार्ड में भर्ती थे। इस घटना के बाद अस्पताल में कोहराम मचा हुआ है।
खबरों के मुताबिक मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी का अस्पताल पर लगभग 69 लाख रुपये बकाया था। पैसे ना मिलने पर कंपनी ने लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति रोक दी। बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई पुष्पा सेल्स नामक कंपनी करती है। बताया जा रहा है कि बकाया भुगतान न होने पर फर्म ने सप्लाई ठप करने की चेतावनी पहले दी थी। बकाया भुगतान के लिए फर्म के अधिकारियों ने महानिदेशक चिकित्सा-शिक्षा व डीएम को भी पत्र लिखा था।