अगर आप सोना खरीदने जा रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान

कनकलता। सोना चाहे कितना भी महंगा हो देश के अधिकांश लोगों खासकर महिलाओं के लिए यह प्रतिष्ठा का प्रतीक है। एक अनुमान के मुताबिक देश का हर ब्यक्ति अपनी हैसियत के अनुसार सोना खरीदना चाहता है। शादी ब्याह से लेकर गिफ्ट के लेन देन में भी भारतीयों को सोना ही भाता है। यही कारण है कि दुनिया में सोने की खपत सबसे अधिक भारत में होती है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं जिसको जानने के बाद आपका सोने में निवेश काफी हद तक सुरक्षित रहेगा।

सोना कहीं से भी खरीदें हमेशा हॉलमार्क वाला सोना ही खरीदें। किसी भी ज्वैलरी पर हॉलमार्क की मोहर होना इस बात की गारंटी है कि ज्वैलरी शुद्ध है और आपके साथ धोखा नहीं हो रहा है। आमतौर पर सभी आभूषण बनाने के लिए 22 कैरट के सोने का इस्तेमाल किया जाता है। जिसमे 91.66 प्रतिशत सोना होता है। अतः जब भी आप सोने की ज्वैलरी लें तो उस दिन का शुद्ध सोने का बाजार भाव पता कर लें और उसी के हिसाब से 22 कैरेट सोने की कीमत निकाल कर उसमें मेकिंग चार्जेज जोड़ दें। इस तरह से आपको ज्वैलरी की कीमत पता लग जाएगी।

Exif_JPEG_420

 

 

देश के प्रतिष्ठित ज्वेलरी समूह एस्प्रा ग्रुप के चेयरमैन अतुल सर्राफ का कहना है कि सोने को स्त्री धन कहा गया है। यह बहुत महत्वपूर्ण समय में काम आता है। सोने के आभूषणों की खरीददारी करने से पहले अगर आदमी कुछ चीजों का ध्यान रखे तो वह कभी ठगा नहीं जायेगा। अतुल सर्राफ का कहना है कि सोना कहीं से भी खरीदें हमेशा हॉलमार्क वाला सोना ही खरीदें तथा पक्का बिल जरूर लें। ज्यादा छूट और गिफ्ट के चक्कर में कुछ लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ जाता है इसलिए सोच समझकर अच्छे शोरूम से ही सोने की खरीददारी करें।

 

 

 

 

 

https://youtu.be/-pW1zMCBPdk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *