..तो क्या योगी आदित्यनाथ की परंपरागत सीट से महेन्द्रपाल सिंह नहीं ये होगें भाजपा प्रत्याशी

गोरखपुर। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की परंपरागत गोरखपुर लोकसभा सीट के प्रत्याशी को लेकर कयासों का दौर जारी है। इस हाईप्रोफाइल सीट पर प्रत्याशी बनाये जाने को लेकर अब तक कई नाम सामने आ चुके हैं। जिसमें मुख्य रूप से भोजपुरी अभिनेता रविकिशन, भाजपा नेता डा. धर्मेन्द्र सिंह, पूर्व सपा नेता अमरेन्द्र निषाद, वर्तमान सांसद प्रवीण निषाद के नाम की चर्चा पहले ही खूब हो चुकी है। इस समय कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि गहन मंथन के बाद भाजपा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के ही पिपराइच विधानसभा सीट से विधायक महेन्द्रपाल सिंह को प्रत्याशी तय कर दिया है बहुत जल्द इसकी घोषणा हो जायेगी। हालांकि “ख़बर अब तक” को सूत्रों के हवाले से यह एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि योगी आदित्यनाथ की परंपरागत गोरखपुर लोकसभा सीट से पार्टी गोरखपुर शहर से विधायक राधामोहन दास अग्रवाल को प्रत्याशी बनाना चाहती है। बताया जा रहा है कि पार्टी की ओर से कराये गये आंतरिक सर्वे में भी राधामोहन दास को ही इस सीट के लिए परफेक्ट प्रत्याशी बताया गया था। वहीं दूसरी तरफ यह भी बताया जा रहा है कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने इस बारे में योगी आदित्यनाथ से बातचीत भी की है। हालांकि उन्होने अंतिम फैसला योगी आदित्यनाथ पर ही छोड़ दिया है।

हर हाल में यह सीट वापस पाना चाहती है बीजेपी..

गोरखपुर लोकसभा सीट से योगी आदित्यनाथ 5 बार लगातार सांसद रहे हैं। योगी आदित्यनाथ और गोरक्षपीठ की प्रतिष्ठा से जुड़े होने के कारण भाजपा हर हाल में यह सीट वापस पाना चाहती है। हालांकि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद सांसद पद से इस्तीफा देने से रिक्त हुई इस सीट पर भाजपा अपना पिछला प्रदर्शन नहीं दोहरा सकी थी। उस समय हार के लिए पार्टी को दोषी ठहराया गया था। यही कारण है कि इस सीट पर प्रत्याशी तय करने का अंतिम फैसला योगी आदित्यनाथ पर ही छोड़ दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *